ग्रीन कैंडल मैजिक स्पेल्स से करें सभी मनचाहे और रुके कार्यों को
पूरा
ये स्पेल्ल्स प्रकिया जो है ये पश्चिमी सभ्यता से ली गयी है. ये बहुत
आसान है और हर कोई इसको आसानी से अपने ऑफिस या घर पर कर सकता है. इसमें आवश्यक
सामग्री भी बहुत कम और सस्ती है. जिसे आप आसानी से मार्किट या अपने घर पर पा सकते
हो. इसको कोई भी आसानी से कर सकता है. लड़की हो या लड़का कोई भी.
ध्यान दें इस ग्रीन कैंडल स्पेल्स से आप अपने सभी तरह के कार्य, चाहे
कोई भी, कैसा भी काम हो उसको बड़ी आसानी से पूरा कर सकते है.
ग्रीन कैंडल मैजिक स्पेल्स से करें सभी मनचाहे और रुके कार्यों को पूरा |
आवश्यक सामग्री: डार्क ग्रीन कैंडल केवल, लाइट ग्रीन कैंडल नहीं
चलेगी क्योंकि लाइट ग्रीन कैंडल का कार्य कुछ और होता है वो हम बाद के विडियो में
आपको जरूर बताएँगे. ध्यान रहे कैंडल की इतनी छमता जरूर हो की वो १५ मिनट या ज्यादा
चल जाए. टेबल और कुर्सी कोई भी लेकिन उस पर आप सीधे बैठ सकें बस.
समय: इसमें समय का बड़ा ध्यान रखना होगा,
समय रहेगा सुबह के ३ बजे से लेकर ४ बजे तक बस. ये आपको बस १५ मिनट ही करना है
लेकिन ३ से ४ बजे के बीच की कोई भी १५ मिनट्स.
इस ग्रीन कैंडल स्पेल्स की सही विधि: सुबह ३ बजे उठ
जाए और अगर मौसम है तो फ्रेश जरूर हो लें. अगर रात को कम खाया है और मौसम नहीं
बनता तो कोई फर्क नहीं फिर जरूरत नहीं है. बस कपडे जरूर साफ़ सुथरे पहने हो और हाथ
मुंह भी धो लें. नहाना चाहे तो जरूर नाहा लें नहीं तो नहाना जरूरी नहीं है.
Hari Mombatti ka Totka Kmaal Green Candle Spells |
अब टेबल पर मोमबत्ती को रखें और जला दें और उसके सामने कुर्सी पर
सीधे बैठ जाएँ. अब आपको बिना पलक झपकाएं मोमबत्ती को देखना है और मन में केवल आपका
जो काम है ना उसका ख्याल करना है और कुछ नहीं. इसमें कोई मन्त्र नहीं जपना है
आपको. उस काम का ख्याल और उसमे जो अड़चन आ
रही है उस पर ख्याल करो की वो अड़चन बिलकूल जड़ से ख़त्म हो रही है और आपका कार्य सरलता
से पूरा हो रहा है ....
बस इतना ही करें और फिर देखिये इस ग्रीन कैंडल स्पेल कास्टिंग का जबरदस्त
कमाल ...
YOU MAY ALSO LIKE:
क्यों जरूरी है वास्तु शास्त्र का ज्ञान
बस एक काली और घनघोर रात का प्रचंड कमाल
ग्रीन कैंडल मैजिक स्पेल्स से करें सभी मनचाहे और रुके कार्यों को पूरा
Woman Have Quarrel With Her Alwaysग्रीन कैंडल मैजिक स्पेल्स से करें सभी मनचाहे और रुके कार्यों को पूरा
No comments:
Post a Comment