100%
सफलता आपके क़दमों में होगी और कभी नहीं होगा पतन - Success
क्या करें की सक्सेस बनी रहे और कभी पतन न हो
एक स्वभाविक बात है जिसको सब चाहते है और
मानते भी है. सब चाहते है की उनको एक बढ़िया सक्सेस मिले और वो बुलंदियों को छू
लें. और वो अपनी उन बुलंदियों को छू भी लेते है और सक्सेस को पा भी लेते है. लेकिन
अपनी मनोवांछित सक्सेस को पा लेने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी क्या होता है?
जी हाँ सबसे ज्यादा जरूरी होता है उस सक्सेस
पर डटे रहना उसको मेन्टेन रखना क्योंकि अगर सक्सेस मिलना मुस्किल है तो उस पर डटे
रहना उससे भी कहीं ज्यादा मुस्किल होता है.
और जायज है की अपनी सक्सेस को मेन्टेन करने
के लिए सब मेहनत भी करते है लेकिन मेन्टेन करने के लिए ज्यादा मेहनत करने पर भी
पता लगता है की मिली हुई सफलता किस तरह आपके हाथों से फिसलती जा रही है... और तब
आपके हाथों में निराशा के अलावा कुछ हाथ नहीं होता
इसके कई कारन हो सकते है जैसे आपकी सफलता को इर्ष्या का दीमक लगना
जिसको बुरी नजर भी बोलते ही , या किसी ने कोई काली मैली विद्या का इस्तेमाल आप पर
और आपके कार्य पर कर दिया हो इत्यादि -२
इसीलिए आज की जो क्रिया और विधि है वो आपकी सब और से पूरी सुरक्षा
करेगी और आपकी अपनी अंदर की शक्ति को भी पावरफुल बनाएगी:
Shat Prtishat Safalta Hasil Karen Success |
100% सफलता आपके क़दमों में होगी और कभी नहीं होगा पतन |
करना क्या है आपको?
-
आप पाँव, हाफ किलोग्राम, या कम ज्यादा अपनी
जरूरत के अनुसार इलायची ले आयें. अब सुबह नाहा धो कर पूजा के स्थान पर इसे रखें.
और अपनी जो भी पूजा करते है वो करें. अब आप इलायची को देखते हुए अपने इष्ट का
स्मरण करते हुए ये संकल्प करें की जो भी इस इलायची को खायेगा या चाय में पिएगा वो
सदा आपका ईमानदारी से वफादार रहेगा. बस अब अपने ऑफिस, कारखाने या कार्यालय में ये
इलायची जरूर रखें और प्रतिदिन चाय में इसका जरूर प्रयोग करें. और जैसे ही ये ख़तम
होनी हो तब दोबारा यही प्रक्रिया पुन दोहराकर इलायची ले आयें.
ये वो अचूक प्रिक्रिया है जो कभी फ़ैल नहीं होती. आपका काम धंदा
बुलंदियों को छूने लगेगा और सफलता सदा आपके क़दमों में होगी.
इसके अलावा सफलता को बरकरार बनाये रखने के लिए इन बांतों को अपनाना
भी परम अनिवार्य है -
1.
दूसरों की निंदा कभी भी भूलकर भी न करें चाहे
वो कितना भी नालायक, गन्दा या बूरा क्यों न हो.
2. दूसरे
की पत्नी, लड़की या बहन को गलत और बुरी द्रष्टि से कभी भूलकर भी न देखें
3. दूसरे
के धन / सम्पत्ति को हमेशा मिटटी के समान समझे और उसका ख्याल दिल में कभी न रखे
YOU MAY ALSO LIKE:
क्यों जरूरी है वास्तु शास्त्र का ज्ञान
बस एक काली और घनघोर रात का प्रचंड कमाल
ग्रीन कैंडल मैजिक स्पेल्स से करें सभी मनचाहे और रुके कार्यों को पूरा
Woman Have Quarrel With Her Alwaysग्रीन कैंडल मैजिक स्पेल्स से करें सभी मनचाहे और रुके कार्यों को पूरा
No comments:
Post a Comment