ओपरी हवा यानी नेगेटिव एनर्जी से बिलकूल सात्विक सुरक्षा चक्र
आप सब शादी विवाह या बच्चे के जन्म पर या इसी तरह और किसी सुभ अवसर
पर अपने घर के अंदर चौखट पर तोरण बंधते है. तोरण एक तरह से मजबूत धागे में पीपल के
पत्ते को पिरोकर बनाया जाता है. और इसे घर की चौखट पर दोनों और से बांध दिया जाता
है जिससे कोई भी नेगेटिव एनर्जी या ओपरी हवा अंदर न आ सके और कोई नुक्सान न कर
सके. लेकिन ऐसा करने पर भी कई बार जान माल का नुक्सान झेलना पड जाता है.
इसीलिए आप ऐसा क्या करें की इस तौरण की पॉवर बढ़ जाए और किसी भी तरह
की शक्तिशाली ओपरी हवा या नेगेटिव एनर्जी आपके सुरक्षा चक्र को भेद न सके.
ओपरी हवा यानी नेगेटिव एनर्जी से बिलकूल सात्विक सुरक्षा चक्र |
सबसे पहली बात आप ये तौरण आम के पत्तों या कनेर के पत्तों का भी बना
सकते है अगर आपको पीपल के पत्ते न मिले तो.
तोरण बनाते वक़्त धयान रखें इन ख़ास बांतों का:
१. जो
पत्ते आपको चाहिए वो कभी भी सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद न तोड़ें. लेकिन
तोरण बनाने का वक़्त जरूर सूर्योदय या सूर्यास्त को ही होना चाहिए.
२. तोरण
बनाने से पहले पत्तों को गंगा जल से स्वच्छ कर लें.
३. पत्तों
को अपने मंदिर में रख कर धुप दीप लगा लें और अपनी जो पूजा आप करते है वो करें और
तब उन पत्तों पर माता के लाल सिंदूर से तिलक करें, अपने राईट हैण्ड की मध्यमा से.
४. तोरण
बनाने के लिए सूती मजबूत धागे का प्रयोग करें. कभी भी पत्ते
में छेद न करें और न ही छेद वाला पत्ता लें. बन्दनवार बनाने के लिए पत्ते की टहनी
पर गांठ लगे गी.
५. तौरण
बनाने के बाद हाथों में धुप और वो तौरण लेकर सारे घर के कौनों में से जरूर घूम
जाएँ, महाशक्ति का स्मरण करते रहे की वो आपके घर की हर ओपरी हवा या नेगेटिव एनर्जी
से सुरक्षा करे.
६. अगर
ये तौरण घर की चौखट पर कोई लड़की बांधती है तो अत्ति उत्तम होगा. लड़की की उम्र बस
12 साल या कम की होनी चाहिए.
७. एक
ख़ास और जरूरी बात – चौखट पर तौरण बांधते वक़्त घर का कोई भी सदस्य घर से बहार नहीं
होना चाहिए. एक बार तौरण बांध जाए तब आप मन ही मन उसको नमस्कार करके बहार जा सकते
है.
Upari Hava Negative Energy se Satvik Suraksha |
अगर आप बस इस तरह तौरण बना कर अपनी दहलीज पर लगा देते है तो अब आपका
घर १००% सुरक्षित होगा. वो एक ऐसा सुरक्षा चक्र होगा जो किसी भी बुरी शक्ति से
भेदा नहीं जा सकेगा. और ये जरूरी नहीं आप किसी ओकेजन पर ही करें. आप को ये लगता है
की आपको कोई खतरा है तो आप कभी भी ये कर सकते है....
Protection from Negative Energy, Upari Hava se kaise Bachaav karen, Shaitani hawa se bachne ke totke.
YOU MAY ALSO LIKE:
दिव्य प्राचीन विधि से करें संपर्क अपने आसपास मौजूद सूक्षम अद्रश्य शक्तियों से
अगर आप चाहते है की आप जो चाहे वो सब मान लें तो
No comments:
Post a Comment