महालक्ष्मी जी का ये प्रयोग
प्रैक्टिकल अजमाया हुआ है. 100 में से 80 % तक का परिणाम इसमें सफल रहा है और लोगो
की आर्थिक स्थति में दिन रात का अंतर देखने को मिला है. बस जैसा बताया जाये वैसा आप
कीजिये परिणाम आपके सामने होगा.
किस समय करें – शनिवार से शरू करेंगे या नवरात्रों में अति उत्तम होगा.
शाम सूर्य अस्त से शरू करके अगली सुबह सूर्योदय तक इसे करना है.
आवश्यक सामग्री – प्रतिदिन 1.25 KG अनाज जिसमे 7 प्रकार का अनाज शामिल होना चाहिए जैसे गेहूं, चावल,
ज्वार, बाजरा, मक्का, जौ और जई इत्यादि कोई भी ले लें, लेकिन सात अनाज होने चाहिए.
मिटटी का बड़ा दीपक, सरसों का तेल, लाल मुंगे की माला और लाल कम्बल का असन, फूल या प्राकर्तिक
धुप.
धन सम्पति लक्ष्मी के लिए प्रैक्टिकल प्रयोग |
अवधि – इसकी प्रयोग की अवधि 40 दिनों की है लेकिन 3 दिन में ही असर आपको दिखाई देना चाहिए.
स्थान: घर का ऐसा कोना या छत जहां चंद्रमा और तारों की किरणें
साफ़ पड़ती हों.
विधि: शाम को सूर्य अस्त से पहले नाहा धोकर साफ़ कपडे पहन कर
रेडी हो जाएँ.
झाड़ू पोंचा लगाकर जगह को
साफ़ कर लें और गंगा जल छिड़क दें. अब सवा किलो अनाज की वहां ढेरी लगाकर उस ढेरी के ऊपर
दीपक तयार करें. कोई भी प्राकर्तिक धुप या फूल भी रखें और एक लौटा जल रखें वहां पर.
सूर्यास्त होते ही दीपक जला दें. अब ख़ास ध्यान रखना है
की अब ये दीपक सुबह सूर्योदय तक जलना चाहिए. दीपक प्रज्वलित
और बाकी तयारी करते वक़्त माता लक्ष्मी का ध्यान करना है.
अब आप अपना और काम कर सकते है. क्योंकि अब आपको रात 11 बजे माता के इस मंत्र
की कम से कम 10 माला जप करनी है प्रतिरात लाल मूंगा की माला पर. बाकी समय आप कुछ भी
करें बस दीपक का ध्यान रखे.
सावधानी: प्रयोग के दौरान
सेक्स, शराब और नॉन-वेज के बारे में बिलकूल सोचना भी नहीं है. करना तो दूर की बात है.
मन्त्र - ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं।।
सुबह सूर्योदय
तक दीपक का ध्यान रखना है की वो बुझे न किसी भी कीमत पर.
Real Spell To be Rich Money |
सूर्योदय होने पर जल पीपल
में डाल देना है और अनाज ऐसी जगह छोड़ना है जहां इसे पक्षी खा सके.
नोट: प्रतिदिन 40 दिन तक आपको सवा किलो अनाज ही लेना है और
बाद में बस 2 मुट्ठी अनाज पक्षियों को प्रतिदिन डालते रहे नियम से.
याद रहे जिस दिन से देना शरू करोगे उसी दिन से आना शरू हो जायेगा. 2 मुठी दोगे
और अनंत आना शरू होगा.
Dhan Lakshmi sampati ke liye practical prayog.
आदेश आदेश आदेश
No comments:
Post a Comment