जमीन में पानी की मौजूदगी के लिए पीर सिद्धि या पीर का अवहान Saiiyad Peer Siddhi
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
आपके पास जो
पीर की मजार है, उनका नाम
पता कर लीजिये और
किसी भी वीरवार
से इसे शरू कीजिये.
वीरवार को मजार पर जाकर पीर जी का नाम
लेकर उनको अपनी
प्रार्थना बोलना की - मुझे जमीन
के अन्दर पानी की मौजूदगी का ज्ञान चाहिए, और ये केवल आपकी क्रपा से संभव है इसीलिए आज से ही
आपके नाम का सरसों के तेल का दीपक शरू कर रहा हूँ मैं, इसीलिए मेरा हाथ पकड़ लें और
मेरा मार्गदर्शन करें.
पीले चावल या वहां जो संभव और सही लगे उसका भोग लागावे, और घर आकर उसी वीरवार से रात
1 बजे सरसों के तेल का
दीपक लगाकर और लोबान
सुलगाकर कंडे पर.
जमीन में पानी की मौजूदगी के लिए पीर सिद्धि या पीर का अवहान Saiiyad Peer Siddhi |
ध्यान रहे -
जिन्नात या सैय्यद
पीर रात 1 से
3 बजे तक जागृत
होते है, इस
टाइम उनको केवल
याद करना कभी खाली नहीं
जाता.
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
बोलकर
786 बार पीर को उसके नाम से जाप करें. जैसे “हे सैय्यद
पीर काले खान लोगो की भलाई के लिए मेरा
हाथ पकड़ और मदद कर”
समय फिक्स रहेगा रात 1 बजे का,
21वें दिन फिर
भोग लगेगा और फिर 41वें
दिन. काम तो आपका
21वें दिन ही हो जायेगा
लेकिन प्रोसेस रोकना मत जब तक पीर
आपके साथ न खड़े
हो जाए आपका मार्गदर्शन करने के
लिए.
इसके बाद जमीन के निचे
का बिलकूल सटीक हाल पीर खुद
आपको दिया करेंगे.
No comments:
Post a Comment