माँ भगवती की 52 भैरव और 64 योगिनियाँ होती है जिनमे से
चौराहे वाली एक है, जब आपको लगे की आपके
रस्ते बंद हो चुके है या आपके काम अटके रहते है पूरे नहीं होते तो इन्हें भोग जरूर
दें और फिर देखें करामात. या फिर कोई दुश्मन आपको परेशान कर रहा है, या कोई आपकी
पत्नी को बहला फुसला कर कर या वशीकरण करके आपसे दूर ले जा रहा है, या कोई दूसरी
औरत आपके
पति और आपके बीच आ रही
है तो इसका परिणाम तुरंत देखने को मिलता है
बस जैसे बताया है करना ऐसे ही
है.
सामग्री - एक
बिलकूल नया मिटटी का बड़ा ढक्कन या कोई पात्र, माता का
लाल सिंदूर, श्रृंगार का पूरा सामान, पांच लड्डू, पांच सेंट अगरबत्ती, एक
मुट्ठी राई, लोटा जल.
![]() |
महामाई की योगिनियों को भोग |
प्रयोग विधि:
शनिवार को रात होने पर सारा
समान लेकर चौराहे पर
जाएँ. अब चौराहे पर जल
छोड़ कर मिटटी के
बर्तन में सिंदूर खोल दें और
बर्तन को तिलक करके
बाकी उसके अन्दर रख दें, अब
अगरबत्ती लगा दें और सारा
सामान मिटटी के पात्र में
छोड़ दें और राई
थोडा साइड में जमीन
पर ही छोड़
दें. ये बिलकूल चौराहे पर
करना है साइड में
दक्षिण दिशा में.
अब 3 बार
अपनी मनोकामना माँ भगवती को स्मरण करके
बोल दें, लेकिन
एक ही मनोकामना बोलनी है, वो पूरी
हो जाए तब दूसरी के लिए दोबारा प्रयोग होगा अलग
से.
![]() |
Mahamaai ki Yoginiyon ko Bhog |
अब आप
जो राई छोड़ी है उसमे से आधी या कुछ
मिटटी समेत उठा लो माँ भगवती को प्रार्थना
करके की आप उनका प्रसाद और आशीर्वाद लेकर जा रहे है आपकी जो मनोकामना है वो पूरी हो
जाए.
अब जिसको अपने रस्ते से
हटाना है या जिसको अपने कण्ट्रोल में
करना है उसको चाय, काफी , जूस या
किसी भी मीठी पेय में एक चुटकी
पिला दें बस बाकी वोहीं उसके
रहने के स्थान में बिखेर दें या उसके ऑफिस में ...
बाकी ये एक प्रयोग कुछ कार्यों में काम आयेगा लेकिन ये प्रयोग कई कामो
में कामयाब है जब भी प्रॉब्लम
हो कांटेक्ट कीजिये आपको
उसी प्रॉब्लम के
हिसाब से ये प्रयोग
करना बताया जायेगा .
No comments:
Post a Comment